लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मड़ियाव थाना के बाहर युवकों की पिटाई का वीडियो एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक होमगार्ड और एक कॉन्स्टेबल दो युवकों को पकड़कर पीट रहे हैं। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया है अधिकारी जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।