उप्र के भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा को मप्र की अगर मालवा की पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका। विधायक पर उप्र में कई केस चल रहे हैं, जिसके कारण भदोही पुलिस की सुचना पर विधायक को पूछताछ के लिए रोका गया है। बाबा महाकाल के दर्शन करने आये थे। उप्र के आला अधिकारियों की टीम रात को आगर पहुँचेगी। चौकी में ही रात गुजारेंगे बाहुबली विधायक। चौकी पर खासा पुलिस बल तैनात किया जा चुका है। कल सुबह कोर्ट में होगी पेशी।