The Beating the Retreat ceremony at Wagah border, which starts before sunset, is led by a BSF assistant commandant and comprises 13 other personnel, including a sub-inspector and two women constables. Back in 1959, it started as a goodwill gesture at Wagah, the road checkpost between India and Pakistan.
आजादी की पूर्व संध्या पर अटारी-बाघा बॉर्डर पर बीटिंग रीट्रिट सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के सैनिक का जज्बा देखने लायक था. आप खुद देखिए ये पूरा वीडियो, किस तरह देश के जवान अपने देश की आन-बान और शान को उंचा रखते हैं.हालांकि कोरोना वायरस के कारण वहां पर इस बार भीड़ जुटने की इजाजत नहीं दी गई थी. लेकिन फिर भी जवानों का जोश हाई था.
#BeatingRetreat #WagahBorder #OneindiaHindi