Ashok Gehlot government of Rajasthan has passed the trust vote test easily. The House passed the vote of confidence motion brought by the government by voice vote. On behalf of the government, Parliamentary Affairs Minister Shanti Dhariwal moved the motion of confidence. After Gehlot reply to the debate, Speaker CP Joshi passed the vote of confidence by voice vote and adjourned the proceedings of the House till next Friday i.e. August 21. With this, the political drama which lasted for more than 1 month, is now over. And big news of the day.
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार विश्वास मत परीक्षण में आसानी से पास हो गई है. सदन ने सरकार की ओर से लाए गए विश्वास मत प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया. सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया किया. बहस पर गहलोत के जवाब के बाद स्पीकर सीपी जोशी ने ध्वनिमत से विश्वास मत पारित कर सदन की कार्यवाही अगले शुक्रवार यानी 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी. इसके साथ ही 1 महीने से ज्यादा लंबा चला सियासी ड्रामा अब ख़त्म हो गया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi