बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि देश के दंगों का इतिहास का चिकित्सकी अध्ययन कर लीजिए तो आपको ध्यान आ जाएगा कि जब कभी भी देश में दंगे हुए हैं तो उसमें एक कौम विशेष का योगदान रहा है. मुंबई में 1993 में पहली बार दंगा सिर्फ इसलिए हुए कि एक पारसी का कुत्ता मुसलमानों के इलाके में चला गया था. बेंगलुरु में हुए दंगे में कांग्रेस, वामपंथी और सेक्युलर गैंग शामिल हैं.
#BengaluruRiots #DeshkiBahas #Scculargang