नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई। जहां लहेरी थाना क्षेत्र में स्थित रामचंद्रपुर एचडीएफसी शाखा बैंक से 56 लाख रुपए लेकर एटीएम में डालने के लिए जा रहे सीएमएस टीम के साथ लूट की कोशिश की गई। सुरक्षा गार्ड द्वारा फायरिंग करने पर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।