जनपद शामली के कस्बा कैराना में शनिवार की रात करीब 12 बजे पानीपत रोड पंजीठ गांव के बिजली घर के सामने एक विद्युत खंबे पर एक वृद्ध का शव लटका हुआ मिला था। मृतक वृद्ध कि लूंगी के फंदे से ही उसका शव लटक रहा था।जिसके बाद सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह व एएसआई नफीस अहमद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मृतक वृद्ध की पहचान कैराना नगर के मोहल्ला जेर अंसारियान निवासी 58 वर्षीय मशहूर शायर गालिब कुरैशी के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव खंबे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद सीओ प्रदीप सिंह के निर्देश पर शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक मशहूर शायर गालिब कुरैशी के भाई अब्दुल कुददूस ने बताया कि उसका भाई गालिब कुरैशी शनिवार की शाम करीब 8:15 बजे घर से ईशा की नमाज पढ़ने के लिए निकला था। देर रात करीब 12 बजे उनको सूचना मिली कि उसके भाई का शव पानीपत रोड पर एक खंबे पर लटका हुआ हैं। सूचना पर वें मौके पर पहुंचे थे। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक मात्र 4 फीट की ऊंचाई पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मृतक के दोनों पैर जमीन पर मुड़े हुए थे। जिस कारण मृतक शायर के भाई ने आरोपियों पर उसकी हत्या कर आत्महत्या दर्शाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि देर रात एक वृद्ध का शव बरामद हुआ था। जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्यवाही की जाएगी।