16 अगस्त को बॉलीवुड पाठशाला के ज़रिए युवाओं को जागरुक करेंगे यूसूफ बसराई संग बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार

Bulletin 2020-08-15

Views 1

इंदौर में हाल ही में बॉलीवुड से जुड़ने के लिए युवा मॉडल्स के साथ धोखाधड़ी से अश्लील वीडियो बनाने का जो वाकिया सामने आया है। उसको लेकर के इंदौरी मूल के फिल्म डायरेक्टर युसूफ बसराई ने एक मुहीम चालू करी है। जिसका नाम रखा है "टेक द सेफ मार्ग "। इसके अंतर्गत वह बॉलीवुड पाठशाला चालू करके बॉलीवुड से जुड़े- दिग्गजों को बुलाकर बॉलीवुड ज्वाइन करने के इच्छुक लोगों को मार्गदर्शन देंगे। किस तरह बॉलीवुड ज्वाइन करा जाता है और असली और नकली में फर्क किस तरह किया जाता है। यूसुफ का कहना है कि "मैं इंदौर का हूं, और इंदौर में इतनी शर्मनाक घटना हुई है। बॉलीवुड से भी जुड़ा हूं और बॉलीवुड इस तरह का बिल्कुल भी नहीं है। इसलिए मैं इंदौर वासियों के लिए यह जागरूकता मुहिम चालू कर रहा हूं।" ऑनलाइन वेबीनार के जरिए वह यह मूहीम को आगे बढ़ा रहे हैं। इस बार उनके खास मेहमान होंगे- नेशनल अवॉर्ड विनर फॉर सर्पोटिंग एक्टर (गांधी:माय फादर) -दर्शन जरीवाला और हथोड़ा त्यागी नाम से मशहूर अभिषेक बैनर्जी। दिनांक 16 अगस्त शाम 4 बजे फेसबुक लाइव: बॉलीवुड पाठशाला पेज पर आप भी जुड़ सकते हैं। यह वेबिनार नि:शुल्क लाइव रहेंगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS