अयोध्या जिले में बीकापुर ब्लाक के गांव पुहंपी के नाम चर्चा घर के परिसर में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य-क्रम का हुआ आयोजन। रामलाल इंशा, सूर्यभान इंशा, जगन्नाथ इंशा सहित डेरा सच्चा सौदा के अनुयाईगणो ने मिलकर कर पुहंपी नामचर्चा घर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने गुरु सन्त डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंशा जन्म दिन के अवसर पर उनकी पावन प्ररेणा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष 15 अगस्त को वृक्षारोपण करके गुरुमीत राम रहीम को जन्म दिवस की बधाई दिया।