बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने भीड़ के बीच पत्नी के साथ हैवानियत की। पति ने पत्नी को बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसके बाल का मुंडन करा दिया। इस पूरी घटना के दौरान गांव के लोगों ने भी पति का ही साथ दिया। दरअसल, महिला पर अवैध संबंध का आरोप लगाया गया था।