MS Dhoni, who announced his retirement from international cricket via an Instagram post on Saturday, received a special message from former India all-rounder Yuvraj Singh. Yuvraj, who has had numerous match-winning partnerships with Dhoni, took to social media to post a video and congratulated the former India captain for a great international career.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने साथी क्रिकेटर और कप्तान रहे महेंद्र सिंह धौनी को नई पारी की शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार 15 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए धौनी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद उनको नए सफर पर जाने के लिए बधाईयां मिलनी शुरू हो गई थीं, लेकिन सभी इंतजार था कि युवराज सिंह क्या बोलेंगे? हालांकि, रविवार की रात को युवी ने खास अंदाज में धौनी को विश किया।
#YuvrajSingh #MSDhoni #SureshRaina