पुलिसकर्मियों पर बर्दी का रौब दिखाकर उत्पीड़न और अवैध वसूली के आरोप लगते ही रहते हैं । लेकिन मामला तब और उलझ जाता है जब ग्रामीण पुलिस कर्मी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करें और थाने का घेराव करें ।इसका मतलब साफ है कि पुलिसकर्मी ने ग्रामीणों के साथ अभद्रता कर उनका वास्तव में उत्पीड़न करना व पैसों की मांग जरूर की होगी। नहीं तो इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण सिपाही की अभद्रता और अवैध धन की मांग से परेशान होकर थाने का घेराव नहीं करते। अपर एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। थाने का घेराव करने का ताजा मामला थाना जखौरा के अंतर्गत स्थानीय कस्बे के है।