कोरोना काल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया | जब जनपद के सभी निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर काली पट्टी बांधकर डीएम ऑफिस पहुंचे और डीएम ऑफिस का घेराव कर दिया | डॉक्टर्स ने डीएम को पत्र सौंपकर न्याय की और सुरक्षा की गुहार लगाई | जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को आश्वस्त किया कि उनके साथ जिला प्रशासन है | उनके साथ कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी | वहीं लगातार हो रहे राजनितिक उत्पीड़न और मारपीट की घटनाओ से आहत निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने ऐलान किया कि 18 अगस्त को वह 24 घंटे के लिए स्वास्थ्य सेवाएं ठप रखेंगे |