अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे जिले के एसपी सिविल ड्रेस में योगी सरकार के मंत्री का पैर छूते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही अमेठी की सियासत में हलचल मच गई है। वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। दरअस्ल रविवार को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह जिले में स्थित कालिकन धाम मंदिर पहुंचे थे। बता दें कि हाल ही में मंत्री कोरोना बीमारी की चपेट में आ गए थे, स्वथ्य होने के बाद वो अपनी पत्नी के साथ मां कालिका के दर्शन करने पहुंचे थे। मंत्री ने बताया था कि मैं बीमार था तो मां कालिका देवी के मानता माना था कि मै ठीक हो जाउंगा तो क्षेत्र के जितने भी प्रसिद्ध मंदिर है सभी का दर्शन करूंगा। मंत्री जब कालिकन धाम मे मां कालिका के दर्शन के लिए पहुंचे तो एसपी दिनेश सिंह ने उनके पैर छुए। मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कानून अपना कार्य कर रहा है। चाहे चौकीदार हो या मंत्री हो सभी के लिये कानून एक है। जो भी अपराधी व्यक्ति होगा उस पर कार्रवाई होगी।