भादो मास के सोमवार पर आज बाबा महाकाल की शाही सवारी मंदिर से 4:00 निकली, जिसमें महाकाल मंदिर के सभा मंडप में पूजन के बाद सवारी को सशस्त्र बल की टुकड़ी द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। मान्यता है कि हर वर्ष सावन भादो में बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलते है। कोरोनावायरस महामारी के चलते आम श्रद्धालुओं का सवारी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है, महाकाल मंदिर की निकलने वाली सवारी इस बार भी परिवर्तित मार्ग से निकली इस बार सवारी में बाबा महाकाल आतिशबाजी के साथ नगर भ्रमण पर निकले। भगवान महाकाल की सवारी हरसिद्धि मंदिर के सामने होती हुई करीब 5:30 बजे तक महाकाल मंदिर पहुंची बाबा महाकाल अपने भक्तों को चंद्रमौलेश्वर और उमा महेश के रूप में दर्शन दे रहे हैं। हालांकि श्रद्धालुओं को इसमें आने की अनुमति नहीं मिली है लेकिन ऑनलाइन और वेबसाइट और महाकाल ऐप के जरिए श्रद्धालु बाबा की सवारी के दर्शन का लाभ ले रहे है। सवारी महाकाल मंदिर से बड़े गणेश, नरसिंह घाट से राम घाट पर पहुंची जिसके बाद राम घाट पर पूजन अभिषेक के सवारी हरसिद्धि मंदिर के सामने से होती हुई पुनः महाकाल मंदिर पहोंची।