The Indian Premier League will be played in the UAE between 19 September and 10 November due to the corona virus epidemic. Franchisees and players have started their preparations for this tournament. Mumbai Indians captain Rohit Sharma has also returned to action.
इंडियन प्रीमियर लीग कोरोना वायरस महामारी की वजह से 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए फ्रैंचाइजीज और खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अब एक्शन में लौट आए हैं। अन्य क्रिकेटरों के साथ रोहित भी लॉकडाउन के चलते अपने घर पर ही परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे। लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं।
#IPL2020 #MIcaptain #RohitSharma