राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होने की संभावना है.सूत्रों के मुताबिक इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सरकार पर दोहरा प्रेशर है.एक तरफ़ हाल ही में सरकार पर आए राजनीतिक संकट के दौरान सरकार का साथ देने वालों को उपकृत करने का दबाव होगा तो वहीं दूसरी ओर पायलट खेमे के विधायकों को एडजस्ट करने का संकट.बताया जाता है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही दिल्ली जाकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। पायलट खेमे को नजर अंदाज कर अपने समर्थकों को मंत्रिमंडल में जगह दिलाना मुख्यमंत्री के लिए बड़ी चुनौती होगी.सूत्रों की मानें तो पिछले एक माह से विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ जी जान से इसलिए जुटे थे कि उन्हें सरकार में भागीदारी मिलेगी. ऐसे में उन सबको सत्ता की मलाई खाने की चाह है.देखना यह है कि उनकी मुराद पूरी हो पाती है या नही.देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का नज़रिया