दुनिया को कोरोना देने वाले China के Wuhan शहर से आया ये वीडियो होश उड़ा देगा?

NDTA India 2020-08-18

Views 7

एएफपी नाम की एक न्यूज़ एजेंसी ने चीन के वुहान शहर की कुछ तस्वीरों को
अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है... ये तस्वीरें वुहान के किसी वाटर पार्क की है.... जहां
सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों की तादाद में लोग स्वीमिंग पूल पर पार्टी कर रहे हैं.... नाच गाना कर रहे हैं
हैरानी की बात ये है कि इस पूल पार्टी में न तो किसी शख्स के चेहरे पर मास्क है....
और न ही किसी तरह की दो गज़ वाली सोशल डिस्टेंसिंग ...
जबकि अपने इंडिया में कोरोना के डर से आज भी लोग मास्क लगा रहे हैं... सोशल डिस्टेंसिंग के साथ
अहतियात बरत रहे हैं.... और सिर्फ इंडिया ही क्यों... पूरी दुनिया मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनी
ज़िंदगी का हिस्सा बना चुकी है.... दुनिया को लगता है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती
तब तक ज़िंदगी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही चलेगी.... लेकिन हैरानी की बात ये है कि
चीन का वुहान शहर अब मस्ती कर रहा है... वहां पार्टियां हो रही हैं नाच गाने हो रहे हैं....
तो क्या ये मान लिया जाए कि कोरोना चीन की साजिश थी... क्या चीन ने दुनिया को जानबूझकर कोरोना
जैसी खतरनाक बीमारी दी.... और अगर ऐसा नहीं है तो फिर चीन के लोगों के दिल से कोरोना का डर
क्यों निकल गया है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS