लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना निघासन पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर पढुवा से लाहवडी रोड पर राजाराम के गन्ने के खेत ग्राम तेलियार से 02 व्यक्तियो 1.भण्डारी उर्फ जगत नारायण पुत्र गोकरण नि0 ग्राम सुजईकुण्डा थाना धौरहरा जनपद खीरी 2.राममिलन पुत्र मुल्लू नि0 ग्राम तेलियार थाना निघासन जनपद खीरी को मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपरकरणो की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है।