कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी के भाई को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patrika 2020-08-18

Views 99

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के बड़े भाई सहदेव भाटी को एसओजी और थाना सूरजपुर पुलिस मयूर विहार फेज वन शशि गार्डन क्षेत्र में गिरफ्तार करने में सफल रही है सहदेव भाटी पर एक ट्रांसपोर्टर से 45 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है, पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी और वह फरार चल रहा था। पुलिस का कहना है की सहदेव भाटी शातिर किस्म का अपराधी है और उस पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कई संगीन धाराओं में कुल 18 मुकदमें दर्ज हैं।


एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक ट्रांसपोर्टर ने 45 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मुकदमा सूरजपुर थाने में सहदेव भाटी पर दर्ज कराया था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी और वह फरार चल रहा था। इसी सिलसिले में एसओजी और थाना सूरजपुर पुलिस को सहदेव के गांव घंगोला में होने की जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई थी लेकिन छापेमारी की भनक मिलने पर वह वहां से भाग खड़ा हुआ, फिर पुलिस और सहदेव के बीच फिल्मी अंदाज में चेज़ हुआ और दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 में पुलिस टीम ने घेर कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपित ने जून में ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगी थी। इस मामले में आरोपित लोकेश व नागेश को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है

#Noida #noidaPolice #SundarBhati

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS