Delhi Capitals on Tuesday announced the signing of South Africa pacer Anrich Nortje to replace England’s Chris Woakes. Nortje was with Kolkata Knight Riders during the 2019 season, but he suffered a shoulder injury cut that ruled him out of the competition and he could not make his IPL debut. In a press release, Nortje said that he is excited to be a part of the DC franchise.
दिल्ली कैपिटल्स के फैन के लिए बड़ी खबर है. स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे. क्रिस वोक्स की जगह एनरिक नोर्खिया को टीम में शामिल किया गया है. यानी युएई में होने वाले आईपीएल सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए एनरिक नोर्खिया नजर आएँगे. इस बात की पुष्टि खुद दिल्ली कैपिटल्स और एनरिक नोर्खिया ने की है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एलान करते हुए लिखा है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज, 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी और योर्कर स्पेशलिस्ट. स्वागत है कगिसो रबाडा के साथी खिलाड़ी. एनरिक नोर्खिया का.
#AnrichNortje #DelhiCapitals #IPL2020