जनपद बाराबंकी के कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का खुलासा, जनपद के वरिष्ठ पत्रकार को कोरोना पॉजटिव के चलते हॉस्पिटल में किया गया था भर्ती। 24 घंटे की आप बीती को पत्रकार ने अपने मोबाइल से वीडियो क्लिप से सोशल मीडिया में किया वायरल। डॉक्टरों की व्यवस्था, खाने की दयनीय व्यवस्था और गंदगी के बीच रहने को आमादा।मामला जनपद बाराबंकी के चंद्रा हॉस्पिटल का।