Amid the rising diplomatic tensions with India, Nepal has further complicated the situation. Lately, the Nepali Government has displayed a logo with the new map of Nepal at the Federal Parliament. The new logo was kept at the rostrum of the House of Representatives (HoR) and the National Assembly (NA) on May 26, 2020.
भारत से सीमा विवाद के बाद नेपाल ने अपना नया नक्शा जारी कर दिया था। इसके बाद देश के संसद सचिवालय ने नया लोगो भी बनवाया। हालांकि, इसे लेकर गर्व होने की जगह नेता और सांसद ज्यादा नाराज हो गए हैं। दरअसल, सांसदों ने आरोप लगाया है कि इसमें देशे नक्शे और झंडे को गलत तरीके से दिखाया गया है। इसके लिए कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक यह लोगो टेक बीर मुखिया ने डिजाइन किया है और ललितपुर में लघु उद्यमियों से इसे बनवाया गया है।
#Nepalmap #logo #India