फरीदाबाद। फिल्म स्टार सलमान खान की रेकी करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश और उसके तीन साथियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर राहुल ने बताया कि काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान के बरी हो जाने पर लॉरेंस बिश्नोई खफा था और उसने सलमान खान के मर्डर की ठान ली। जिसके बाद बिश्नोई ने शार्प शूटर राहुल को सलमान खान की रेकी करने के लिए मुंबई भेजा था। लेकिन इससे पहले कि बिश्नोई गैंग अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता, फरीदाबाद पुलिस ने शूटर राहुल को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया। उसपर फरीदाबाद के एसजीएम नगर में राशन डिपो संचालक प्रवीन उर्फ प्रशांत मित्तल की 24 जून को गोली मारकर हत्या करने का आरोप।