कोरोनावायरस को रोकने के लिए और टेस्टिंग बढ़ाने के लिए एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दे इस किट के द्वारा मात्र 30 मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट प्राप्त होगी। इसके पहले जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की टेस्टिंग होती थी उसकी टेस्टिंग रिपोर्ट आने में दो से 3 दिन लग जाते थे जिसके चलते संक्रमित मरीज इस दौरान कई लोगों को संक्रमित कर चुका होता है। नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने बताया कि इस एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग अब तक मेट्रो सिटी और कई शहरों में किया जाता था। अब इसका उपयोग इंदौर में भी किया जायेगा।