उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 497 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 105 मामले ऊधमसिंहनगर से हैं. इसके अलावा 99 देहरादून, 98 नैनीताल, 68 हरिद्वार, 42 टिहरी गढ़वाल, 39 पौड़ी गढ़वाल, 22 चंपावत, दस बागेश्वर, आठ उत्तरकाशी, चार अल्मोड़ा, एक-एक माले पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में सामने आए हैं. वहीं, 239 ठीक हुए हैं, जबकि छह लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 12961 हो गई है.
#Uttarakhand #Coronavirus #Covid19