In a shocking incident, a passenger bus was hijacked by some employees of a finance firm from New Southern Bypass in Uttar Pradesh's Agra on Wednesday (August 19) morning.The employees of the finance firm forced the driver and the helper of the bus to get down and seized control of the vehicle. It is learnt that 34 passengers were onboard the bus when it was hijacked.Watch video,
यूपी के आगरा में अज्ञात लोगों ने एक बस को अगवा कर लिया है. इन लोगों ने एक प्राइवेट बस को अगवा कर ड्राइवर-कंडक्टर को बंधक बना लिया. जानकारी के अनुसार उस वक्त बस में 34 यात्री भी सवार थे. हालांकि त्रियों को झांसी में उतार दिया गया है. अभी तक बस का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस बस की तलाश में छापेमारी कर रही है.पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#Agra #BusHijack #UttarPradesh