Sometimes indigo jeans, sometimes pastel co-orders, sometimes fluorescent suits and sometimes metallic saris, Bollywood actress Malaika Arora, who mesmerized everyone with her fashion avatars, set a new trend in the fashion world with her dressing style is. However, it is different that sometimes the actress junk of her own looks in order to look more stylish, but in the fashion world, whenever it comes to the classic style statement, Malaika's name would be on the top of that list. is.
कभी इंडिगो जींस तो कभी पेस्टल को-ऑर्ड, कभी फ्लोरोसेंट सूट तो कभी मैटेलिक साड़ी, एक के बाद एक अपने फैशन अवतारों से हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से फैशन की दुनिया में एक नया ट्रेंड सेट किया है। हालांकि, वो बात अलग है कि कभी-कभार एक्ट्रेस हद से ज्यादा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपने ही लुक्स का कबाड़ा कर देती है लेकिन फैशन वर्ल्ड में जब भी बात आती है क्लासिक स्टाइल स्टेटमेंट की तो उस लिस्ट में मलाइका का नाम टॉप पर होता है।
#Malaikaarora #Malaikaaroralook #MalaikaSaree