शाहजहांपुर के कस्बा थाना कलान में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। थाना उसैहत निवासी देवसिंह बोलेरो से कलान आ रहा था, तभी कलान से वापस घर जा रहे बाइक सवार यतेन्द्र पुत्र रामलाल निवासी उघौली थाना उसैहत जनपद बदायूं के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलान के डॉक्टरों ने शाहजहांपुर रेफर कर दिया।