उत्तर प्रदेश से इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली घटना सामने आई है। जहां भदोही में दसवीं की छात्रा को अगवा कर रेप करने के बाद पहचान छिपाने के लिए तेजाब से जला दिया गया। इसके बाद शव को वरुणा नदी में फेंक दिया गया। बुधवार की सुबह छात्रा का शव उतराया मिलने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग जौनपुर-भदोही मार्ग पर उतर गए। लोगों का आरोप है कि दो दिन पहले छात्रा के लापता होते ही पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मौके पर एसपी रामबदन सिंह भी पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की। दोपहर दो बजे तक लोग सड़क पर जुटे रहे और छात्रा का शव वरुणा नदी में ही पड़ा रहा। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस सूत्र से जानकारी के अनुसार युवती का नाम खुशबू यादव (17 वर्ष) है। किशोरी बीते सोमवार को घर से निकलकर जानवरों को चराने के लिए कुछ दूर खेत पर गई थी, कि लापता हो गई। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर भदोही थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनकी पुत्री गायब हो गई है। पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का है या ऑनर किलिंग का ये कहना फिलहाल मुश्किल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।