शामली के कांधला पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक पखवाड़े पूर्व महिला शिक्षक से लूटी गई स्कूटी व मोबाइल के साथ हीं लूट में प्रयोग की गई बाइक व तीन अवैध तमंचे चार जिंदा कारतूस व दो खोखे बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कांधला पुलिस क्षेत्र के गांव भनेड़ा पुलिस की और गस्त पर थे। इसी बीच पुलिस को चार संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने युवकों को रूकने का इशारा किया तो आरोप है कि युवकों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस की और से की गई फायरिंग के बाद चारों बदमाश पास हीं एक खेत में घुस गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चारों बदमाशों को दबोच लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे चार जिंदा कारतूस दो खोखे व एक बाइक बरामद करने के साथ हीं पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर क्षेत्र के गांव भनेड़ा के जंगल से हीं एक पखवाड़े पूर्व जनपद बागपत के गांव असारा निवासी महिला शिक्षक साजिदा पत्नी राशिद से लूटी गई स्कूटी और महिला शिक्षक का मोबाइल भी बरामद किया है। गौरतलब है कि गांव असारा निवासी महिला शिक्षक क्षेत्र के गांव भनेडा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात है, एक पखवाड़े पूर्व शिक्षिका विद्यालय अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहीं थी। जैसे हीं शिक्षिका गांव के बाहर भनेड़ा पुलिस पर पहुंची तो चार हथियार बंद बदमाशों ने हथियारों के बल पर महिला शिक्षिका की स्कूटी और मोबाइल लूट लिया था, और मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है।