सुशांत केस को सीबीआई को सौंपे जाने से क्या अब बॉलीवुड गैंग का टूटेगा चक्रव्यूह? क्या रिया का रहस्य खुलने वाला है? बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस मसले पर कहा, मुझे इस केस के बारे में जो बताया गया है, मैं वो कभी भूल भी नहीं सकता. सुशांत अकेला बेटा था. उनकी पत्नी भी नहीं थी. यहां पर वारिस को लेकर भी मामला बनता है. सुशांत के पिता कमजोर हैं, बुजुर्ग हैं. वो मुंबई जाकर केस नहीं लड़ सकते. इसी वजह से हमने बिहार में केस दर्ज किया था. मुंबई पुलिस को हमारी जांच से दिक्कत थी तो बताना चाहिए था. पूरे देश को मालूम होना चाहिए कि सुशांत के साथ क्या हुआ.
#JusticeForSushant #DeshKiBahas #SSRCase #SushantSinghRajput #SupremeCourt #CBI #AnilDeshmukh