दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को झटका देते हुए मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के हाथों में सौंप दी है. सुशांत की मौत के सिलसिले में पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को फैसला सुनाया है. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि इस मामले की जांच सीबीआई करेगी. इसके साथ ही कोर्ट ने पटना में दर्ज FIR को सही ठहराया है. सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने इस फैसले का स्वागत किया है.
#SushantSinghRajput #CBIForSushant #Rheachakaraborty