जान जोखिम में डालकर खाद की लड़ाई लड़ रहे किसान
#lockdown #coronavirus #corona #police #jaan #jokhim #khad \
एक तरफ प्रशासन किसानों को आस्वस्त कर रहा है कि खाद का पर्याप्त भण्डार है लेकिन दूसरी तरफ किसान खाद की लड़ाई लड़ने के लिए जान को जोखिम में डाल रहा है फिर उसे खाद की बोरी के दर्शन नही हो पा रहे हैं । किसानों का खाद के लिए संघर्ष क्या है इसको जानने के लिए हम इफको के सरकारी भण्डार पर पहुँचे तो किसानों की भारी भीड़ सुबह से ही जमा थी । किसानों ने बताया कि वह खाद के लिए कितना संघर्ष कर रहे हैं ।