बिजली चोरी का मामला सामने आते हीं मचा हड़कंप
#lockdown #coronavirus #corona #bijlichori #mamla
रामपुर। मेरठ मुरादाबाद समेत जिले के तकरीबन 36 विधुत अधिकारियों ने सुबह सुबह नगर के कई मुहल्लों में बिजली चोरी करने वालों के घर में घुसकर छापेमारी की । इस दौरान विधुत विभाग के अफसरों ने रामपुर नगर के 410 लोगो के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। मुरादाबाद विधुत चीफ ने बताया कि पूरे मुरादाबाद जॉन में रामपुर संभल अव्वल नम्बर पर है यहां पर 25 फीसदी लोग बिजली का पैसा देते हैं बाकी 75 फीसदी लोग बिजली चुराने का काम करते हैं। विधुत चीफ मुरादाबाद आंनद जैन ने रामपुर नगर के लोगो से अपील करके मीडिया के जरिए कहा है कि आप बिजली चोरी ना करें। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में हम चोरी को खत्म करने के लिए दिन रात अभियान चलाकर चोरी करने वालों पर बड़ी और कड़ी कार्येवाही के लिए मेरठ से लेकर मुरादाबाद रामपुर तक के सभी अफसरों ने मन बना लिया है।