मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 976 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 48351 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1159 हो गई है#Madhyapradeshnews #Madhyapradeshcoronacase #Coronacase