IPL 2020 : Shubman Gill set to get leadership role in IPL 13 says Brendon McCullum

Views 24

Kolkata Knight Riders (KKR) head coach Brendon McCullum said that talented young India batsman Shubman Gill will be a part of the team's leadership group in the upcoming edition of the Indian Premier League (IPL) this year. which will be starting from September 13. With the addition of Pat Cummins and Eoin Morgan to the leadership group of KKR, McCullum said skipper Dinesh Karthik would be able to get the best out of the players.

शुभमन गिल टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे हैं. आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हैं. काफी प्रोमिसिंग हैं और आने वाले सालों में टीम इंडिया में पक्की जगह बना सकते हैं. घरेलू रिकॉर्ड शानदार है और लगातार रन बनाते हैं. पिछले दो आईपीएल सीजन में शुभमन गिल ने केकेआर के लिए मिला जुला प्रदर्शन किया है. मिडिल ऑर्डर में जितने मौके मिले हैं, उन्होंने भुनाने की कोशिश की है. यही वजह है कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस आईपीएल सीजन शुभमन गिल को बतौर ओपनर खिलाने की बात की है. शुभमन गिल अगर उपरी क्रम में बल्लेबाजी करेंगे तो और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. साथ ही ज्यादा गेंदें खेलने के मौके भी मिलेंगे.

#ShubmanGill #KKR #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS