Assembly elections in Bihar are near and in such a situation, the leaders are trying to go among the people and try to find their mind. In the last 5 years, the angry villagers besieged the MLA and kept him sitting for hours. The latest case is from Sursand assembly constituency of Sitamarhi, where local MLA Syed Abu Dujana arrived to lay the foundation stone of a road in Radhaur village. Angry villagers surrounded the MLA for five years without seeing him and made a ruckus.
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में नेता जनता के बीच जाकर उनका मन टटोलने की कोशिश में लगे हैं. बीते 5 साल में विधायक जी का दर्शन नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक जी का घेराव कर लिया और उन्हें घंटों बैठा कर रखा. ताजा मामला सीतामढ़ी के सुरसंड विधानसभा क्षेत्र का है जहां स्थानीय विधायक सैयद अबू दुजाना रधौर गांव में एक सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. पांच सालों से विधायक का दर्शन नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने उनको घेर लिया और जमकर हंगामा किया.
#Bihar #Sitamarhi #MLA