घर से बाइक से ड्यूटी करने जा रहा एक पुलिस का होमगार्ड दुर्घटना में हुआ घायल, कोतवाली रामसनेहीघाट के भिटरिया चौराहे पर लगाई गई थी ड्यूटी। सांड के अचानक सामने से आ जाने से हुआ हादसा। बीर गांव निवासी होमगार्ड देवेंद्र पुत्र जंगबहादुर को सी.एच.सी. रामसनेहीघाट से जिला अस्पताल किया गया रेफर। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर कोटवा सड़क के पास हुआ हादसा।