With CBI's entry in Sushant's case, is Rhea in big trouble! Bollywood Masala with Sunita Adhikari (EP-4)
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसके बाद सीबीआई (CBI) ने अपना काम शुरू कर दिया है. वहीं, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सीबीआई अपनी जांच बिहार में रिया के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर करेगी. जिसमें रिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसके साथ ही रिया का करियर भी खत्म होता नजर आ रहा है. उन्हें अपनी फिल्म में लेने का रिस्क अब कोई लेना नहीं चाहता. रिया के करियर पर लगेगा फुल स्टॉप और सीबीआई कैसे कैसे रिया पर कसेगी शिकंजा? जानने के लिए देखते रहे बॉलीवुड मसाला with Sunita Adhikari (EP-4)