मन्दसौर जिले की आज शाम की कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट आई है जिसमे सुवासरा में राजस्व विभाग का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वही दूसरा सुवासरा तहसील के गाँव टोकडा का एक केस आया है। टोटल 3 पॉजिटव केस अभी रिपोर्ट में आये है। सुवासरा तहसीलदार सुनील डावर ने मीडिया को अभी-अभी बताया है कि कल दिनांक 21 अगस्त से 7 दिवस के लिए सुवासरा तहसील कार्यालय बन्द रहेगा।