Nepal is fast becoming the victim of Chinese colonial design as Beijing is slowly and gradually encroaching upon Nepali land in several places. According to Nepali government agencies data, China has illegally occupied Nepal's land in at least seven bordering districts and is slowly moving forward, further pushing Nepali boundaries, and encroaching upon more and more landmass.
नेपाल को चीन धीरे-धीरे निगल रहा है, और नेपाल आंहें भी नहीं भर पा रहा है. दरअसल तिब्बत में सड़क निर्माण के नाम पर चीन नेपाली जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है. नेपाल सरकार की एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक चीन 7 जिलों में उसकी जमीन हड़प चुका है. फिर भी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विस्तारवादी नीति की तरफ आंख बंद कर बैठी हुई है. जानकारों का मानना है कि वास्तविक हालात इससे भी ज्यादा खराब हो सकते हैं.
#China #India #Nepal #OneindiaHindi