श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहा था संत

Patrika 2020-08-21

Views 4

मथुरा । थाना गोविंद नगर में श्री कृष्ण जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट द्वारा वृंदावन के तथाकथित सन्त देव मुरारी बापू सहित 12 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है ।

यह है मामला

बता दें वृंदावन के एक तथाकथित संत देव मुरारी बापू द्वारा कुछ दिनो पूर्व श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का रजिस्ट्रेशन कराकर गठन कर लिया था । इस मामले को श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट ने गम्भीरता से लेते हुए वृंदावन के तथाकथित सन्त देव मुरारी बापू सहित 12 लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है ।मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के गठन 24 फरवरी 1951 को मदन मोहन मालवीय की प्रेरणा से ट्रस्ट का गठन किया गया थ । इस ट्रस्ट में परम सन्त अखण्डानन्द जी महाराज ,विरक्त सन्त स्वामी वामदेव जी महाराज एव वर्तमान में अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज है । श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा का कहना है कि वृंदावन के कथा वाचक देव मुरारी बापू द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट से मिलता जुलता श्री कृष्ण जन्मभूमि निर्माण न्यास का रजिस्ट्रेशन कराकर गठन कर लिया है इससे श्री कृष्ण जन्मभूमि पर आने वाले करोड़ों भक्तों को भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है ।उनका कहना है कि कथा वाचक देव मुरारी बापू ने कल धोखाधड़ी षड्यंत्र करके आम जनमानस को गुमराह करने का प्रयास किया है इसके विरुद्ध श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट की ओर से थाना गोविंद नगर में मामला दर्ज कराया है । उन्होंने बताया कि आज से 70 वर्ष पूर्व महामना पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रेरणा से श्री कृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट का गठन किया गया था आज भी चल रहा है ।

#Mathura #SriKrishna #Nyas

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS