मरम्मत की राह देख रही वर्षों से खराब पड़ी कस्बे की सोडियम लाइट,शाम ढलते ही कस्बे के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर,पूर्व में विधायक कोटे से लगाई गई सोडियम लाइट वर्षों से पड़ी है खराब,शिकायतों के बाद भी नहीं सुन रहे संबंधित अधिकारी ,रामनगर तहसील क्षेत्र के सूरतगंज चौराहे पर लगी सोडियम लाइट का मामला।