आए दिन की घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने आधी रात को अपनी सास व पत्नी को धारदार हथियार से हमला कर लहुलूहान कर दिया। इसके बाद युवक ने छत से दोनों को नीचे फेंक दिया। इससे मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित ने कोतवाली पहुंचकर अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
सदर कोतवाली हौदापुर्वा गांव का निवासी सत्ताईस वर्षीय पवन उर्फ मुरारी की शादी 2014 में कानपुर जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर माला गांव की निवासी 24 वर्षीय सविता के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तो सब ठीक चलता रहा। लेकिन कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। आरोपित युवक घरेलू कलह की वजह अपनी सास कलावती को मानता था। दो दिनों पहले ही उसकी सास यहां आई थी। उसके बाद से उसके और पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया था। घरेलू कलह से परेशान होकर युवक ने देर रात अपनी पत्नी और सास की धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद हत्या कर दी। दोनों को मकान की छत से नीचे फेंक दिया। इससे दोनों की मौत हो
#Kannauj #Sas