प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग

Patrika 2020-08-21

Views 21

मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के साईं पुरम इंडस्ट्रीज स्थित मित्तल इंडस्ट्रीज के प्लास्टिक के गोदाम में आग से हड़कंप मच गया। आग के काराणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने की सूचना पर घटनास्थल पर पहले दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए और गाड़ियों केा मंगवाया गया। इसके बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब लाखों रूपये के प्लास्टिक के बैग स्वाह हो गए।
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के शिवाजी रोड निवासी लोकेश मित्तल की साईंपुरम में प्लास्टिक के बैग बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्र के पास ही गोदाम भी है। उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे चौकीदार ने आग लगने की जानकारी दी। कुछ ही देर में वह और दमकल कर्मचारी पहुंच गए थे। एफएसओ शांतनु कुमार ने बताया कि छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। लेकिन दो गाड़ियों ने ही आग पर काबू पा लिया। शुक्रवार सुबह आसपास लगे सीसीटवी कैमरों और अन्य जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, लोकेश मित्तल का कहना है कि किसी ने जानबूझकर गोदाम में आग लगाई है। फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगने के समय गोदाम में कुछ कैमिकल भी रखा हुआ था। आग की चपेट में आने से ये ड्रम धमाके के साथ फटे तो आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल टीम को चार घंटे से भी अधिक समय लगा। आग फिर से न भड़क उठे इसके लिए रात में ही एक गाड़ी दमकल की मौके पर ही छोड़ दी गई। गनीमत थी आग फिर से नहीं भड़की। आग पर काबू पाने के प्रयास में दो फायरमैन भी मामूली रूप से झुलस गए। वहीं एफएसओ ने बताया कि फायरकर्मी आग बुझाने के बाद ही हटे। आग से लाखों का माल जल गया, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर तक दिखाई दे रही थी। एफएसओ ने बताया कि 2 वाटर टेंडर की मदद से आग बुझाई गई। गोदाम के मालिक ने बताया कि गोदाम बंद था। रात में चौकीदार ने गोदाम में आग लगने की सूचना दी। यूपी-112 नंबर पर कॉल लगाते हुए वह फैक्ट्री के लिए निकले। मगर फोन नहीं मिला। आरोप है कि करीब 10 मिनट बाद कॉल कनेक्ट हुई। यदि कॉल समय रहते मिल जाती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। सीएफओ ने बताया कि उन्हें 10:30 बजे सूचना मिली और उनकी गाड़ियां 15 मिनट में मौके पर पहुंच चुकी थी। फैक्ट्री मालिक ने गोदाम में आग लगाने की बात कही है। वहीं अधिकारियों ने इससे इन्कार करते हुए बताया कि आग शॉर्ट-सर्किट के चलते लगी थी।

#Meerut #Aag

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS