कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए कस्बे की नई बस्ती निवासी एक युवक को शराब तस्करी करते मौके से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 45 पव्वे हरियाणा मार्का अवैध शराब के बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक ने अपना नाम आमिर निवासी नई बस्ती कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।