इंदौर में बारिश से हाहाकार, सांसद लालवानी ने की सतर्क रहने की अपील, जारी किया कंट्रोल रुम नंबर

Bulletin 2020-08-22

Views 250

इंदौर में रात भर बारिश से हाहाकार मच गया है। इसी बीच शहर के सांसद शंकर लालवानी ने लोगों ने अपील की है कि आप अपने-अपने क्षेत्रों में यह देखें कि पानी ज्यादा नही भरा हो, खास करके बस्तियों में जहां पर पानी ज्यादा रुकता है। अगर कोई भी सूचना हो तो तुरंत बताएं। सांसद ने निवेदन किया है कि मैंने जिलाधीश,आयुक्त महोदय के साथ ही सभी अधिकारियों को फील्ड में रहने के लिए कहा है और सभी अधिकारी अभी फील्ड में पहुच रहें है, अगर कोई भी इमरजेंसी हो तो तुरंत बताएं। सांसद लालवनी ने कंट्रोल रुम का नंबर (0731 2535555) शेयर कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS