समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग सेल के अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद ने विवादित बयान दिया है। दरअसल, ये बयान उस वक्त आया है जब अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने वाला है. सपा नेता लौटन राम निषाद ने विवादित बयान देते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने भगवान राम को फिल्म के पात्र जैसा काल्पनिक बताया है। साथ ही कहा है कि भगवान राम में मेरी आस्था नहीं है और संविधान भी मान चुका है कि प्रभु राम जैसा कोई नायक भारत में पैदा नहीं हुआ.#uttarpradesh #Lordram #Controversialstatementonram