बारिश में बहते रपटे को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है ये आप वीडियो में देखकर समझ सकते हैं। वीडियो इंदौर के पास नेमावर रोड के आगे नदी पुल का है। जहां नदी पुल को पार करने की कोशिश में किसान ट्रैक्टर के साथ ही नदी में बह गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि दूर खड़े लोग चिल्लाते रहे।